करियर
कुंभ राशि के जातको के लिए वर्ष 2022 करियर के लिहाज से बेहतर दिखाई पड रहा है। वर्ष के प्रारंभ में आपके राज्य भाव में मंगल, केतुकी युति हो रही है। इस लिहाज से आप अपने करियर में खूब तरक्की करेंगे। जो जातक गवर्नमेंट सर्विस, मेडिकल, डिफेन्स, फार्मा, अकाउंटिंग न्यायिक प्रणाली से जुड़े हुए हैं, उनके लिए यह वर्ष बहुत ही अच्छा है। कभी-कभी अति सफलता केतु के प्रभाव के कारण हमसे गलती भी करवा बैठती है तो इसका मतलब यह है कि आपको सफलता मिलने के बाद भी अपनी जमीन से जुड़े रहना है और घमंड नहीं करना है अन्यथा सब कुछ बर्बाद भी हो सकता है। इस वर्ष गवर्नमेंट और प्राइवेट, दोनों ही क्षेत्रों में आपके के लिए अच्छे अवसर होंगे। अगर आप ट्रांसफर चाहते हैं तो उसके लिए प्रयास कर सकते हैं क्योंकि स्थान परिवर्तन का योग 10 मार्च से 5 सितंबर तक अच्छा है। खेल, सिनेमा, गायन, डिजाइनिंग और फैशन इंडस्ट्री से जुड़े जातकों के लिए समय सामान्य ही रहेगा। इस वर्ष आपको अपने समय को अच्छे से मैनेज करना होगा क्योंकि आपका समय ही आपको उन्नति के मार्ग पर आगे बढ़ाएगा। कुल मिलाकर यह वर्ष कुंभ राशि के जातकों के करियर के लिए उत्तम है।
आर्थिक स्थिति
कुंभ राशि के जातकों के लिए वर्ष 2022 आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने की संभावना है। इस साल आपकी आय तो अच्छी होगी लेकिन आपके खर्च भी बढ़ सकते हैं जिससे स्थिति सामान्य रह सकती है। यही वजह है कि इस साल आप अपनी उम्मीद के अनुसार धन संचय करने में असफल रह सकते हैं। हालांकि इसके बाद भी इस वर्ष आप कुछ आभूषण और रत्नों की खरीदारी जरूर कर सकते हैं। इस साल सामाजिक और पारिवारिक आयोजनों पर आपको अच्छा-खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। शुरुआत में आपका धन-परिवार का स्वामी बृहस्पति आपकी राशि में विचरण करेगा जिसके कारण आपको धन संबंधित पूर्ण सुख मिलेगा। 12 अप्रैल 2022 को गुरु, सूर्य के साथ आपके धन परिवार के घर में प्रवेश करेगा और वर्ष भर वही बना रहेगा जिसके परिणाम स्वरूप आपको अपना रुका हुआ धन मिलेगा। आपकी कमाई भी बढ़ेगी और यह सिलसिला वर्ष भर चलता रहेगा। गुरु का स्थान हानि-दोष में होने के कारण आप इस वर्ष कोई बड़ा निवेश करेंगे और इस वजह से सेविंग कम हो सकती है। शनि के बारहवें घर में होने के कारण हो सकता है कि आपको व्यापार और शेयर मार्केट में निवेश करना पड़े तथा शिक्षा प्राप्ति के लिए विदेश में भी पैसा खर्च करना पड़े। क्योंकि इस वर्ष आपकी निवेश करने की संभावनाएं ज्यादा है आपको सोच ही निवेश चाहिए। कुल मिलाकर आपको धन का अच्छा लाभ होगा और आप इसका सुख भी भोगेंगे। धन निवेश करते वक्त अपनी बुद्धि का पूर्ण उपयोग करें और बाकी बातों में भी सावधानी बरतें।
स्वास्थ्य
इस साल आपको अपने स्वास्थ्य पर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है । मानसिक तनाव की समस्या से परेशान रह सकते हैं। इसके अलावा इस वर्ष आपको छोटी-छोटी स्वास्थ्य समस्या परेशान कर सकती है, खास कर के पाचन तंत्र से जुड़े रोग और कोई पुरानी बीमारी भी उभर सकती है। इन स्वास्थ्य समस्याओं का नकारात्मक असर आपके काम पर भी पड़ने की आशंका है। आपको सलाह दी जाती है कि आप इस वर्ष अपने मानसिक स्वास्थ्य को लेकर सजग रहें। इसके अलावा कुछ नई व अच्छी आदतें जैसे कि अच्छा खान पान व व्यायाम और योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना भी इस वर्ष आपके मानसिक स्वास्थ्य के लिए बेहतर साबित हो सकता है। ऐसे में आपको इस पूरे ही वर्ष, अधिक मसालेदार भोजन का परहेज करने की हिदायत दी जाती है।
गृहस्थ जीवन
कुंभ राशि वालो के जातको के लिए वर्ष 2022 गृहस्थ जीवन के लिहाज से अनुकूल दिखाई पड रहा है । हाॅं शुरुआत में विवाहित जातकों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। किन्तु जैसे-जैसे समय बितता जाएगा वैसे-वैसे आपके वैवाहिक जीवन में रौनक आने की संभावना है। अगर आप सुखद वैवाहिक जीवन की इच्छा रखते हैं तो अपने जीवनसाथी को ढ़ेर सारा प्यार दें और उनका ध्यान रखें। इस साल आपको अपने वैवाहिक जीवन में छोटे-मोटे बदलाव देखने को मिल सकते हैं जो कि समय के साथ आपके वैवाहिक जीवन के लिए भाग्यशाली साबित हो सकते हैं।
शिक्षा
शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े कुंभ राशि के जातकों के लिए यह वर्ष काफी अनुकूल रहेगा। परीक्षा की तैयारी में लगे छात्रों को विशेष तौर पर अप्रैल के महीने में सफलता मिलेगी जिससे आप के विश्वास और पराक्रम में वृद्धि होगी। अप्रैल तक बृहस्पति की दृष्टि पंचम भाव पर होने से मानसिक रूप से सकारात्मक ऊर्जा आती रहेगी जिससे आप हर विषय को समझने में सक्षम होंगे। इस वर्ष आपको कई ऐसे मौके प्राप्त हो सकते हैं जहां आपको आपके परिश्रम का उचित फल प्राप्त हो सकता है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करना पड़ेगा। जो किसी प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं, उन्हें इस वर्ष परीक्षा परिणाम से निराशा हाथ लग सकती है क्योंकि परिणाम उनके उम्मीद अनुरूप नहीं रहने की आशंका है। जनवरी से मार्च तक का महीना आपके लिए अच्छा रहने की संभावना है जो उच्च शिक्षा हासिल करने की चाह रखते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि आप इस वर्ष जम कर परिश्रम करें क्योंकि इस वर्ष आपको कई ऐसे मौके प्राप्त हो सकते हैं जहां आपको आपके परिश्रम का उचित फल प्राप्त हो सकता है।
पारिवारिक जीवन
कुंभ राशि वालों का साल 2022 पारिवारिक दृष्टिकोण से बेहतर दिखाई दे रहा है। आपके परिवार के लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आएगा। परिवार में आपसी संबंध मजबूत होंगे और परिवार के सदस्य एक दूसरे के ज्यादा करीब आएंगे। आपको अपने परिवार का पूर्ण सहयोग मिलेगा और घर में सुख शांति बनी रहेगी। हालांकि कभी-कभार परिवार में छोटे मोटे हो हैं स्थिति जल्द ही सामान्य हो जाएगी इसलिए आपको इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है। कुल मिलाकर परिवार और परिवार से जुड़े मामलों में काफी अच्छा रहने वाला है। संतान सुख अच्छा रहेगा । इस वर्ष जिन जातकों को संतान सम्बंधी परेषानी आ रही थी उससे निजात पाते दिखाई दे रहे हैं।
प्रेम जीवन
इस साल आपके प्रेम जीवन में अनुकूल परिणाम मिलेंगे। शुरुआत में आपका प्रेम संबंध का कारक ग्रह बुध, शनि के साथ आपकी राशि से बारहवें घर में विचरण कर रहा है। इसका मतलब यह है कि यह वर्ष आपके प्रेम संबंध के लिए काफी अच्छा साबित होगा। इस वर्ष आपको लंबे समय के बाद अपने साथी का मन जीतने का मौका मिलेगा, इसलिए आपको इस मौके को बिल्कुल भी नहीं गवाना चाहिए। इस वर्ष आप अपने प्रेम जीवन को अच्छी तरह से जियेंगे। अगर जाति, धर्म या परिवार आपके प्रेम के मार्ग में बाधा बन रहा हो तो इस वर्ष यह अवश्य दूर होगा। अगर आपका अपने पार्टनर से बातचीत बंद हो तो आप किसी मित्र की सहायता से अपने पार्टनर की दूर कर सकते हैं। आपका अपने रिश्ते को बचाने के लिए इतना प्रयास करना, आपके साधी को प्रसन्न भी कर सकता है।
साल 2022 में आने वाली परेशानियों से खुद को बचाने के लिए आप ये उपाय कर सकते हैं –
गायंत्री मंत्र का नियमित जाप करें।
सुबह उठकर गाय को एक रोटी खिलाएं।
सोमवार के दिन शिवलिंग को जल चढ़ाएं।
किसी गौ शाला में जाकर दान करें।