करियर
यह वर्ष करियर के लिहाज से लाभदायक कहा जा सकता है। आपको इस वर्ष कार्य या नौकरी के अच्छे सुअवसर प्राप्त हो सकेंगे। यदि आप कम्प्यूटर, ईलेक्ट्रोनिक या किसी सिविल क्षेत्र में करियर बनाने की सोच रहें हैं तो इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए। क्योंकि माह मध्य मई से अक्टूबर तक का समय शुभ एवं अनुकूल रहेगा । उसके बाद का समय आपके लिए आलस्य कार्य, बाधा एवं सामान्य कहा जा सकता है । इस दौरान आपको अपने आप में शरीर निस्तेज सा लगने लगेगा। कार्य में मन न लगना या कार्य नहीं करने का मन करेगा, उर्जा की कमी महसूस हो सकती है। विश्वसनीय सहयोगियों एवं साझेदारों से आपको असहयोग एवं निराश हाथ लग सकती है । पारिवारिक या वित्तीय समस्याएं शुरू होने की आशंका है। ऐसे में आपको यह सलाह दी जाती है कि किसी भी प्रकार का ऋण न लें, पैसा निवेश करें, बड़ा खर्च करें या महत्वपूर्ण अनुबंधों पर हस्ताक्षर न करें। मेष राशि के जातकों के लिए बेहतर यही है कि थोड़ा रुकें, आराम करें और दोबारा भविष्य की योजनाओं के बारे में सोचें। स्वग्रही शनि आपको शुभफल प्रदान करेंगा।
आर्थिक स्थिति
यह वर्ष मेष राषि के जातको के लिए आर्थिक दृष्टिकोण से सामान्य कहा जा सकता है । इस वर्ष धन से सम्बंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। एक ओर आय के अच्छे स्त्रोत प्राप्त होंगे तो वही दूसरी ओर साल के मध्य में आर्थिक मामलों में कुछ उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है । हालांकि, प्रमुख खर्च और महत्वपूर्ण खर्च होने की संभावना है। लेकिन खरीदारी वास्तव में मूल्यवान होगी। साथ ही अप्रैल के महीने में अप्रत्याशित लाभ की भी संभावना है। अगर समझदारी से निवेश किया जाए तो पैसा आसानी से और समझदारी से आएगा। हालाँकि, 2022 में, मेष राशि वाले बहुत सारे अनावश्यक खर्चों जैसे मनोरंजन और मौज-मस्ती पर खर्च, यात्राओं पर खर्च, बेकार की खरीदारी पर खर्च और उपहार आदि पर खर्चों का सामना करना पड़ सकता है। गुप्त युक्तियों का सहारा भी लेने का विचार करतें हैं । द्वितीय भाव में राहू की उपस्थिति धन तथा कुटुम्ब का अल्प सुख करवा सकता है। कुलमिलाकर यह वर्ष कुटुम्ब एवं धन के मामले में मिलाजुला कहा जा सकता है।
स्वास्थ्य
वर्ष 2022 में राषि स्वामी मंगल का अपनी स्वराषि मेष पर बैठे होने से स्वास्थ्य उत्तम रहेगा, आपका शरीर पुष्ट एवं आत्मबल भी पर्याप्त होगा, किन्तु मंगल का अष्टमेष होने के कारण कभी-कभी आपको रोग का षिकार भी होना पड सकता है। आपको अपने सामान्य स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए स्वस्थ भोजन, प्राणायम, अनुलोम-विलोग तथा कपाल भांति करें । ध्यान और व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की सलाह देता है। बिना डाॅक्टर की सलाह के दवाई न ले तथा बासी तथा बाजार के तले-गले खाद्य पदार्थो के खाने से बचे क्योंकि फुड्पाईजनिंग होने की संभावना बनती है। यदि उचित देखभाल की जाए और स्वस्थ आहार का पालन किया जाए, तो वर्ष के अंत तक, मेष राशि के लोग बिना किसी लम्बी बीमारी के सुखी और खुशहाल जीवन जीने में सफल होंगे। आपके खुश और मानसिक रूप से शांत रहने की संभावना भी काफी प्रबल है।
शिक्षा
मेष राषि के लिए यह वर्ष शिक्षा के लिहाज से बेहतरीन हो सकता है और बहुत समय से यदि उच्च शिक्षा को लेकर आप कोई प्रयास कर रहे हैं तो उसमें इस वर्ष पूर्ण रूप से सफलता मिल सकती है। आपको शैक्षणिक जीवन में अनुकूल परिणाम प्राप्त होने की प्रबल संभावना है। साल की शुरुआत में मिले-जुले परिणाम मिलेंगे क्योंकि ग्रहों और नक्षत्रों की चाल के अनुसार मेष राशि के जातकों का शैक्षणिक जीवन वर्ष की शुरुआत से यानी जनवरी से मार्च तक मिश्रित परिणाम देगा, और फिर मार्च से अप्रेल में मंगल उच्च का एवं पंचमेष सूर्य का मीन एवं मेष राषि का भ्रमण आपको श्रैष्ठ फलदायी रहेगा । शेष समय आपके लिए सामान्य रहेगा । यदि आप विधि तथा कानून, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, इंटीरियर डेकोरेशन , चिकित्सा विज्ञान, फैशन डिजाइनिंग जैसे विषयों के साथ पढ़ाई कर रहे हैं तो यह साल विशेष रूप से आपके लिए फायदेमंद सिद्ध हो सकता है। सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगिताओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को इस दिशा में अच्छे समाचार मिल सकते हैं। उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए विदेश जाने का संयोग बन सकता है।
पारिवारिक जीवन
आपका पारिवारिक जीवन उल्लासमय एवं आनन्दमय रहेगा । बृहस्पति और शनि के चतुर्थ भाव पर संयुक्त दृष्टि है, इसलिए मेष जातकों के परिवार में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण रहेगा। साल के अंत तक घर में कुछ शुभ कार्य भी हो सकते हैं जो आपको खुश रख सकते हैं। मई से लेकर अगस्त तक की अवधि परिवारिक दृष्टिकोण से बेहतर रहने की संभावना है। सितंबर से लेकर नवंबर के बीच आपको पिता की सेहत को लेकर सावधानी बरतनी पड़ेगी। विवाहित जीवन में तनाव की स्थिति बन सकती हैं, इसलिए आपसी तालमेल बनाए रखने की आवश्यकता इस वर्ष भर बनी रहेगी।
दाम्पत्य जीवन
यह वर्ष आपके दांपत्य जीवन अर्थात वैवाहिक जीवन के लिए मिलाजुला कहा जा सकता है। वर्ष के दौरान आपके दाम्पत्य जीवन में तनाव बना रहेगा। पत्नी के साथ विवाद बन सकता है। साथ ही आप दोनों में अपने किसी पुराने राज को लेकर नोकझोक संभव है। अलगाववादी केतु आपके सप्तम भाव में होने एवं राहू की दृष्टि होने से पति-पत्नी के बीच तनाव हो सकता है। मार्च से अप्रैल के मध्य का समय आपके लिए अनुकूल नहीं कहा जा सकता। इस दौरान दोनों के मध्य आपसी सामंजस्य की कमी एवं मन मुटाव हो सकता है। वाणी पर संयम रखें। आपके वैवाहिक जीवन के लिए, मेष राशि के जातकों के लिए यह एक बहुत अच्छा वर्ष है। भाग्य और परोपकार के सार्वभौमिक स्वामी बृहस्पति वर्ष के अधिकांश भाग के लिए आपके विवाह के ग्यारहवें घर में हैं। विवाह या एक अच्छे और मजबूत प्रेम संबंध के लिए यह समय अनुकूल रहने वाला है। सिंगल लोगों को जागरूक रहने की सलाह दी जाती है। आपका जीवनसाथी प्रमुख है और शायद आपसे ज्यादा अमीर है। वह आपको हर तरह से अच्छा बनाने की शक्ति रखता है। यह आपके आदर्श प्रेम की तरह लगता है। आपके प्रेम भाव में गुरु की दृष्टि आपके सामाजिक दायरे का भी विस्तार करेगी। आप दिल से और दोस्त बनाने में कामयाब होंगे। आप ज्यादा से ज्यादा पार्टियों में जाएंगे, और शायद अपनी खुद की अधिक पार्टियों भी आयोजित करेंगे। आपका प्रेम विवाह की ओर बढ़ेगा, इस वर्ष संपूर्ण विवाहित लोगों का जीवन बहुत अच्छा रहने की उम्मीद हैं।
प्रेम संबंध
यह वर्ष प्रेम और रोमांस के लिए सामान्य दिखाई दे रहा है । प्रेम संबंधों में अपने अहंकार को कभी बीच में ना आने दें, इससे नुकसान आपका ही होगा। हालांकि साल की शुरुआत आपकी इच्छा अनुसार अनुकूल नहीं रहेगी। परंतु अप्रैल से सितम्बर का समय आपके प्रेम जीवन के लिए बेहद उत्तम साबित होगा। इस दौरान आप दोनों एक दूसरे के प्रेम में लिप्त नजर आएँगे और आप दोनों विवाह करने का फैसला तक ले सकते हैं। प्रेमी संग हर पल का आनंद करेंगे और ये वर्ष आप में ताजगी और खुशी का ऐसा अनुभव कराएगा, जिससे आप दोनों किसी अच्छी मनचाही यात्रा पर जाने का भी प्लान कर सकते हैं।
साल 2022 में आने वाली परेशानियों से खुद को बचाने के लिए आप ये उपाय कर सकते हैंरू
हनुमानजी को सिन्दुर चढावे । छायां दान करे ।
मंगलवार के दिन तंदूर की मीठी रोटी कुत्ते को खिलावें ।
काला-सफेद कम्बल मंदिर में दान करें । केसर का तिलक लगावें।
श्री गणपति जी की आराधना या गणपति अथर्वर्षिष का पाठ करें।