करियर
वर्ष 2022 आपके लिए मिलाजुला रहने वाला वाला है। खासतौर से साल की शुरुआत में मंगल ग्रह का आपकी राशि में विराजमान होना, आपको कार्यक्षेत्र में उन्नति और प्रगति देने का कार्य करेगा। इसके बाद अप्रैल से गुरु बृहस्पति का आपके कार्यक्षेत्र के भाव को दृष्टि करना, आपको हर कार्य को सफलतापूर्वक करने में सक्षम बनाएगा, जिसे देख आपके बॉस व उच्च अधिकारी भी आपसे प्रसन्न दिखाई देंगे। साथ ही कार्यस्थल पर लोग आपकी जमकर तारीफ करने से, खुद को नहीं रोक पाएंगे। इसके बाद अप्रैल से सितंबर के मध्य शनि ग्रह का कुंभ राशि में होने वाले गोचर, खासतौर से नौकरीपेशा जातकों को शुभ फल देने वाला है। इस दौरान वे पदोन्नति प्राप्त करने में सक्षम होंगे, जिससे उनकी वेतन वृद्धि भी हो सकेगी। साथ ही यदि कोई पूर्व का कार्य अधूरा पड़ा था तो, इस अवधि में आप उसे भी पूरा करने में सक्षम होंगे। अक्टूबर के बाद आपके विदेश के द्वादश भाव के स्वामी, आपके यात्राओं के सप्तम भाव में उपस्थित होंगे। जिससे कई जातकों को, कार्यक्षेत्र से संबंधित किसी विदेशी यात्रा पर जाने का अवसर मिलेगा। ये यात्रा आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी, क्योंकि आप उससे नए-नए संपर्क बनाने और अच्छा धन कमाने में सक्षम होंगे। बात करें साल के अंतिम भाग की तो, जहाँ नई नौकरी की तलाश कर रहे जातकों को किसी अच्छे संस्थान से नौकरी का अवसर प्राप्त होगा। तो वहीं व्यापारी जाताकों के लिए भी, ये समय अधिक उत्तम रहने वाला है। आर्थिक दृष्टि से इस वर्ष आपको कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। आप अपने पथ से विचलित भी हो सकते है और कई ऐसे अवसर आएंगे जब आप सही और गलत में अंतर नही कर पाएंगे। यदि आप व्यापार करते है तो कुछ गलतियाँ हो सकती है जिससे आपका घाटा होगा और साथ ही आप अपने पुराने ग्राहकों को भी खो सकते है।
आर्थिक जीवन
इस वर्ष धनु राशि के जातको के लिए आर्थिक जीवन में यह वर्ष कई परिवर्तन लेकर आने वाला है। वर्ष का प्रारंभ कुछ परेशानी से भरा रहेगा। लेकिन अप्रैल से अक्टूबर तक का समय बेहद शुभ साबित होगा। इस समय आपको भाग्य का साथ मिलेगा। साथ ही आपकी आमदनी में भी लगातार वृद्धि दर्ज की जाएगी। इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी और आपको मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी। किसी भी जगह निवेश करने से पहले अच्छे से जांच-पड़ताल कर लें। साथ ही किसी जोखिम भरे व्यवसाय में पैसा लगाने से भी बचें। धन से जुड़े मामलों में आपको इस वर्ष अनुकूल फल प्राप्त होंगे। खासतौर से वर्ष की शुरुआत में यानी जनवरी के मध्य में, मंगल ग्रह का धनु राशि में होने वाला गोचर आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने का कार्य करेगा। बावजूद इसके आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखने की सबसे अधिक आवश्यकता होगी, अन्यथा भविष्य में आपको आर्थिक तंगी से दो-चार होना पड़ सकता है। अप्रैल से गुरु बृहस्पति का अपनी ही राशि मीन में भी गोचर होगा, जो आपके आर्थिक जीवन में कई सकारात्मक परिवर्तन की ओर इशारा कर रहा है। इस दौरान आप अलग-अलग माध्यमों से धन प्राप्त करने में सक्षम होंगे। क्योंकि दोनों ही ग्रह आपके अधिकार के दशम भाव को दृष्टि करेंगे। खासतौर से सरकारी क्षेत्र से आपको धन लाभ हो सकता है। परंतु इस दौरान आपको हर प्रकार की गैरकानूनी गतिविधियों से दूरी बनाकर रखने की आवश्यकता होगी, अन्यथा मानसिक तनाव में भी बढ़ोतरी आपकी परेशानी का मुख्य कारण बन सकती है। इसके अलावा इस वर्ष अगस्त से लेकर सितंबर तक बुध देव का आपके नवम भाव में होने वाला गोचर, आपको अचानक आर्थिक लाभ होने के संकेत दे रहा है। इसके बाद वर्ष के अंतिम 2 माह यानी नवंबर और दिसंबर में, आपको पुनः अपने खर्चों पर नियंत्रण रखने की सलाह दी जाती है। क्योंकि आपके एकादश भाव के स्वामी इस अवधि के दौरान द्वादश भाव से होते हुए आपकी चंद्र राशि में गोचर करेंगे।
शिक्षा
धनु राशि के छात्रों के लिए यह वर्ष शुभ परिणाम देगा। यदि आप पहले से किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे है जैसे बैंकिंग, सरकारी या कोई अन्य एग्जाम तो उसमें सफलता मिलेगी। घरवालो का मार्गदर्शन भी मिलेगा जो आपकी सहायता करेगा। पढ़ाई को लेकर कोई विवाद चल रहा है तो वह हल होगा। उच्च शिक्षा में कुछ दिक्कत आएगी लेकिन मित्रों का भरपूर सहयोग मिलेगा। आपका ध्यान अपना करियर बनाने को लेकर ज्यादा रहेगा और आप इसे लेकर कोई ठोस निर्णय भी ले सकते है। इस वर्ष आपको अपने मेहनत का विशेष फल मिलेगा क्योंकि वर्ष के प्रारंभ में राहु आपकी राशि से छठे भाव में विराजमान होने पर आपको आपकी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता देगा यदि आप उच्च शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हैं तो आपके लिए अप्रैल से जून के मध्य और फिर सितंबर का महीना बेहद शुभ रहने वाला है। इस वर्ष आप अपनी शिक्षा में बिना किसी विघ्न तथा बाधा के सफलतापूर्वक आगे बढ़ते हुए, इच्छानुसार अंक प्राप्त कर सकेंगे।
स्वास्थ्य
साल 2022 में आपकी सेहत को लेकर चिंता हो सकती है । वर्ष की शुरुआत में थोड़ा संभलकर रहे और घरवालो को भी यही बोले। किसी को कोई अन्य गंभीर बीमारी हो सकती है जिससे सभी दुखी होंगे। ऐसे में सावधानी बरते और बाहर जाते समय सभी मापदंड अपनाए। हालाकि वर्ष के मध्य जाकर स्वास्थ्य बहुत ही बढ़िया रहने का अनुमान है। आपका स्वास्थ पिछले वर्ष के अनुसार इस वर्ष काफी बेहतर रहेगा हालांकि शनिदेव बीच-बीच में आपकी परीक्षा लेते हुए आपको कुछ कष्ट देते रहेंगे लेकिन आपको कोई बड़ा रोग पश्चात नहीं होगा। आपको बुखार फोड़े फुंसियां जुखाम खांसी जैसी छोटी समस्याएं हो सकती हैं किंतु स्वास्थ्य के मामले में कोई भी लापरवाही न बरतें क्योंकि राहु आपके पांचवें भाव में स्थित रहेगा जिसकी वजह से आपको पेट की समस्या परेशान कर सकती है। नियमित रूप से योग व्यायाम करते रहे या आपके लिए काफी लाभकारी सिद्ध हो सकता है। आपको समय-समय पर अपने चिकित्सक की सलाह लेते रहना चाहिए एवं समय पर दवाई लेने में लापरवाहि नहीं करना चाहिए। साथ ही आपको जल्दी सोने और जल्दी उठने की आदत डालनी होगी। खाना समय पर खाएँ। सुबह जल्दी उठकर योग-प्राणायाम, एक्सरसाइज या रनिंग करें।
पारिवारिक जीवन
साल 2022 फैमिली लाइफ के लिए शानदार परिणाम लेकर रहा आ रहा है । वर्ष की शुरुआत तो अच्छी रहेगी लेकिन मई तक आते-आते कुछ अनबन होगी। घर के सदस्यों में किसी चीज को लेकर खींचतान संभव है। ऐसे में आप अपने व्यवहार को सही रखे और किसी से कटु वचन कहने से बचे अन्यथा स्थिति और बिगड़ जाएगी। किन्तु यदि पूर्व का कोई विवाद घर-परिवार में चल रहा था तो, आप अपनी समझ से उसे सुलझाने में भी सक्षम होंगे। हालांकि साल की शुरुआत में आपको थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत होगी, क्योंकि इस दौरान मंगल का आपके घरेलू सुख-सुविधाओं के भाव को और फिर उसके बाद तुरंत परिवार के भाव को प्रभावित करना, आपको कुछ परिवार से जुड़ी मानसिक परेशानी दे सकता है। परंतु इसी समय मंगल देव का आपके सुख भाव व सप्तम भाव पर दृष्टि करना, आपको जल्दी सभी विपरीत परिस्थितियों व परेशानियों से मुक्ति दिलाने का कार्य भी करेगा। वहीं अप्रैल माह में शनि देव का अपनी ही राशि कुंभ में होने वाला गोचर, कुछ जातकों को किसी कारणवश अपने घर से दूर कर सकता है। जिससे आपके तनाव में बढ़ोतरी होने के साथ ही, आप खुद को बेहद अकेला महसूस करेंगे। परंतु समय के साथ स्थितियां पुनः बेहतर होती प्रतीत होगी। खासतौर से गुरु बृहस्पति का अपनी ही राशि मीन में होने वाला गोचर, आपके चतुर्थ भाव को प्रभावित करेगा। जिसके परिणामस्वरूप आपका लगाव अपने घर-परिवार के प्रति अधिक दिखाई देगा। इस दौरान आप अपनी संतान से अपने संबंध मजबूत करते हुए, उनको अपना सहयोग देंगे। जिससे घर-परिवार में आपकी छवि भी बेहतर होगी। आप अपने भाई-बहनों के साथ कुछ समय व्यतित कर पाऐंगे।
दाम्पत्य जीवन
इस वर्ष धनु राशि के जातकों का वैवाहिक जीवन सुखद एवं शानदार दिखाई दे रहा है। आपके साथी की ओर से काफी शांत विचार सामने आ सकते है। वह किसी भी तरह की बहस के मूड में नहीं होंगे। आप इसे स्थायी बनाने के लिए स्वेच्छा से प्रतिबद्ध होंगे। साथ ही जीवन में चीजों को आगे बढ़ाएंगे। लेकिन आपका साथी इससे परहेज करेगा। इस प्रकार पुनर्मूल्यांकन का एक चरण देखा जा सकता है। विशेष रूप से वर्ष के पहले दिन ऐसा हो सकता है। विवाहित लोग कुछ अचानक बदलाव और समाचारों का सामना करने की उम्मीद कर सकते हैं। जिससे उन्हें काफी खुशी मिलेगी। जो अविवाहित जातक शादी करने की योजना बना रहे हैं, तो आपको आगे बढ़ना होगा। यदि आप अपने वर्तमान संबंधों के बारे में अनिश्चित हैं, तो अपने साथी के साथ इस बारे में पूरी तरह से बात करें। सभी प्रकार के तर्कों और गरमागरम बातचीत से बचना चाहिए। क्योंकि यह आप दोनों के लिए चीजों को मुश्किल बना देगा। आपके वैवाहिक जीवन के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। इस समय आप अपने वैवाहिक जीवन का सुख भोगेंगे। जीवनसाथी का प्रेम और उनका सहयोग आपको मिलता रहेगा। छोटी-मोटी यात्रा होगी, जिस दौरान आपको अपने जीवनसाथी के करीब आने में सफलता मिल सकेगी। ऐसे में अगर आप अपने साथी से किसी बात को साझा करना चाहते हैं या उनसे कोई सलाह लेना चाहते हैं तो, उसके लिए ये समय सबसे अधिक अनुकूल रहने वाला
प्रेम जीवन
धनु राशि के जातकों को इस वर्ष प्रेम जीवन में सुकून मिलेगा। यदि विवाह हो चुका है तो इस वर्ष आपका अपने प्रेमी के साथ कुछ बातो को लेकर मतभेद सामने आएगा। शुरुआत में दोनों के बीच दूरियां बढ़ेगी लेकिन मई तक आते-आते सब कुछ ठीक हो जाएगा। यदि आप अपने प्रेमी से दूर रहते है तो उनसे मिलने का प्लान कर सकते है और दोनों मिलकर कही बाहर घूमने जाओगे। घर में आपके प्रेम जीवन को लेकर सकारात्मक माहौल बनेगा और आपका कोई भाई या बहन इसमें आपका साथ देगा। ऐसे में उत्तेजित होने से बचें और सभी के साथ अपनी भावनाओं को साँझा ना करें। क्योंकि यह आपके रिश्ते को कमजोर कर सकता है। अपने प्यार के रिश्ते को महत्व दें। इस वर्ष हो सकता है कि आपका कोई दोस्त आपके दिल को अच्छा लगने लगे। उसकी ओर से भी आपको सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल सकती है।
क्या करे/ क्या न करे –
प्रत्येक शनिवार छाया पात्र का दान करें।
किसी धार्मिक /मंदिर की साफ सफाई अपने हाथो से करें ।
चीटियों और मछलियों को आटा खिलाएँ।
सूर्य देव को तांबे के पात्र में कुमकुम मिलाकर अर्घ्य दें।ं
गुरूवार को केष, नाखुन नही काटें । साधु, ब्राहमण, बुर्जन का अपमान न करें ।