करियर
वृष्चिक राशि वालो के लिए वर्ष 2022 करियर के लिहाज से श्रेष्ठ रहता दिखाई दे रहा है। विशेषकर पेशेवर जीवन से संबंधित है। आप सफलता प्राप्त करेंगे। हालाँकि, यदि सामान्य रूप से देखा जाए, तो यह ठीक-परिणामों और स्थितियों का वर्ष होगा। आप अपने कार्यस्थल या व्यवसाय में किसी भी चीज से अप्रभावित अपना अधिकांश समय व्यतीत करेंगे। इसके अलावा आपको केवल तनाव से खुद को दूर रखने की आवश्यकता है। किसी भी चीज का अति-विश्लेषण न करे। स्थितियों को लेकर बहुत जल्दी अपनी राय न बनाए। बाकी सब योजना और निर्णय के अनुसार ही चलेगा। नौकरीपेशा जातक खुद को थोड़ा कमजोर महसूस कर सकते हैं क्योंकि आप वर्ष के अंत तक अपने लिए निर्धारित विकास लक्ष्य को पूरा करेंगे। काम में कुछ रुकावटें और असंगति आ सकती है। जैसे-जैसे साल अपने चरम पर होगा, आप अपनी सबसे सक्रिय और उत्साहित गति से आगे बढ़ेंगे। इसके अलावा, यदि आप अपनी नौकरी बदलना चाहते हैं, तो वर्ष के मध्य महीनों तक प्रतीक्षा करें क्योंकि वे आपके लिए शेष वर्ष की तुलना में बेहतर अवसर लेकर आएंगे। यदि आप अभी पेशेवर दुनिया में कदम रख रहे हैं, तो सही जगह पर किए गए प्रयास आपका रास्ता साफ कर देंगे। आपको अपने सपनों की नौकरी मिलेगी और जिस कंपनी में आप लंबे समय से काम करने के लिए उत्साहित थे। प्रबंधन, वित्त और विज्ञान के छात्र परियोजनाओं और इंटर्नशिप के लिए प्रयास कर सकते हैं। जिससे बाद में उन्हें लाभ होगा। कुछ सरकारी परीक्षाओं में बैठने वाले लोगों के लिए आपको सामान्य से थोड़ा अधिक ध्यान केंद्रित करना चाहिए। क्योंकि वर्ष के अंतिम कुछ महीने आपके कौशल और समर्पण का परीक्षण कर सकते हैं। कुल मिलाकर यह वर्ष व्यापारी वर्ग के लिए उत्तम रहेगा। लेकिन नौकरीपेशा वालों के लिए थोडा मानसिक तनाव हो सकता है।
आर्थिक स्थिति
वृश्चिक राशि वालो के लिए वर्ष 2022 आर्थिक लिहाज से अनुकूल परिणाम लेकर आएगा। वर्ष पर्यंत खूब मेहनत करने से ही अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी। वे लोग जो किसी बिजनेस में है या उनका अपना खुद का व्यवसाय है उनके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। अप्रैल से सितंबर के बीच प्रॉपर्टी खरीदने में आपको सफलता मिल सकती है। आपके लिए आय के नए स्रोत खुल सकते हैं और इस वर्ष संपत्ति खरीदने की संभावना भी कम है। पहली छमाही के दौरान किसी भी बड़े निवेश से बचें। यह अवधि आपको बृहस्पति की स्थिति के कारण धन प्राप्त करने में मदद करती रहेगी और किसी शुभ घटना के कारण परिवार में कुछ खर्च होने की भी प्रबल संभावना है और बृहस्पति के चैथे घर में होने से चल और चल संपत्ति प्राप्त करने की संभावना है। आप संपत्ति और वाहन खरीदने में निवेश करने में सक्षम होंगे। जैसे ही बृहस्पति आपकी कुंडली के पंचम भाव में गोचर करेगा, अतिरिक्त स्रोतों से धन कमाने की संभावना भी बढ़ सकती है। इस अवधि में आप अपने शौक में भी निवेश कर सकते हैं और इससे धन लाभ हो सकता है। लाभ के अलावा आप जो करते हैं उसे करने से आपका मानसिक स्वास्थ्य और बेहतर होगा। साथ ही यह आपको आने वाले भविष्य में इसे एक पेशे के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित करेगा। इस दौरान किसी भी तरह का निवेश या उद्यम आपके लिए सकारात्मक परिणाम लाएगा। अगर आप इस महीने में निवेश करते है, तो आपको काफी इजाफा होगा। हालांकि, इस अवधि में परिवार के खर्चे भी बढ़ेंगे। इस प्रकार आपको यह पता लगाने की आवश्यकता है कि आप यह सब कैसे संतुलित करने जा रहे हैं। हालाकि इस वर्ष आपके खर्चे बढ सकते हैं । खर्च पर कंट्रोल आवष्यक है।
दाम्पत्य जीवन
वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए वर्ष 2022 गृहस्थ जीवन के लिहाज से बेहतर दिखाई दे रहा है । यह वर्ष पूर्व की चल रही हर गलतफहमी और विवाद को दूर करते हुए, उससे निजात पा सकेंगे। क्योंकि लाल ग्रह मंगल इस समय आपके प्रेम के पंचम भाव को दृष्टि करेंगे, जिससे आपके रिश्ते में विश्वास और प्रेम की बढ़ोतरी होने की संभावना बनेगी। खासतौर से साल की शुरुआत का समय, आपके दांपत्य जीवन के लिए सबसे अधिक उत्तम रहेगी। फिर इसके बाद अप्रैल के अंतिम चरण में, शनि देव का कुंभ राशि में होने वाला गोचर आपके लिए थोड़ा उतार-चढ़ाव लेकर आएगा। इस दौरान आपका अपने जीवनसाथी से किसी कारणवश मन-मुटाव संभव है। शनि के प्रभाव के कारण ही आप छोटी-छोटी बातों को लेकर, आपस में विवाद करते दिखाई देंगे। ऐसे में आपको एक-दूसरे पर विश्वास दिखाते हुए, हर विवाद को साथ मिलकर सुलझाने की आपको सलाह दी जाती है। इसके बाद सितंबर से लेकर नवंबर माह के अंतिम चरण तक, आपको कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामले से मुक्ति मिलेगी। क्योंकि आपके छठे भाव के स्वामी इस समय बेहद मजबूत स्थिति में होंगे, जिससे आपके लिए सफलता मिलने के प्रबल योग बनते दिखाई देंगे। इसका सकारात्मक असर सीधे तौर पर आपके दांपत्य जीवन पर पड़ेगा और आप अपने साथी के साथ जिंदगी का खुलकर आनंद लेते दिखाई देंगे। यदि आप सिंगल है, लेकिन विवाह योग्य हैं तो सितंबर से लेकर साल का अंत आपके लिए सबसे अधिक शुभ रहेगा। क्योंकि ये वो समय होगा जब आपको इच्छा अनुसार साथी मिलने की संभावना बन रही है।
पारिवारिक जीवन
वृश्चिक राशि के जातकों को वर्ष 2022 पारिवारिक जीवन के दृष्टिकोण से कुछ चुनौतीभरा दिखाई दे रहा है। क्योंकि ग्रहों की दृष्टि आपके परिवारिक जीवन को सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाली है। माता पिता को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी आपको तनाव देगी विशेष रूप से जनवरी के मध्य से लेकर फरवरी के मध्य तक पिता की सेहत में गिरावट आ सकती है। पिछले वर्षों में परिवार के कुछ सदस्यों के साथ आपके संबंधों में कई परेशानियां आई थीं। ऐसे में इस वर्ष आपको अब यह तय करने का समय है कि उन लोगों के साथ आपको कैसे आगे बढ़ना है, क्योंकि उन्हें अपने जीवन से पूर्ण रूप से हटाना संभव नहीं है। यदि परिवार में कोई पुराना विवाद चल रहा हैं जिसका हल नही निकल पा रहा हो तो इस वर्ष उसका समाधान हो जायेगा और स्थिति पहले से भी बेहतर हो जाएगी। वर्ष के मध्य में सभी सदस्यों के बीच आपसी प्रेम और बढ़ेगा तथा सभी एक-दूसरे का सहयोग करते नजर आएंगे। परिवार में किसी विषय को लेकर मन-मुटाव के बाद स्थिति शनै-षनै सामान्य हो जाएगी। आपको वाणी पर संयम रखना चाहिए। मन में किसी भी प्रकार की शंका-कुषंका न पालें किसी के बारे में बिना ठोस प्रमाण के राय कायम न करें।
स्वास्थ्य
वृश्चिक राशि वालों के लिए स्वास्थ्य के लिहाज से वर्ष 2022 बेहतर साबित होगा। हालाँकि, अधिकांश समय सुचारू रूप से और सहजता से बीताना होगी। फिर भी आपके स्वास्थ्य की समय-समय पर जांच की आवश्यकता है। तनाव और बीमारी के बादल आपको घेर सकते हैं। अपनी उचित देखभाल करें। यह आपके कार्य जीवन या व्यक्तिगत जीवन के कारण हो सकता है। साथ ही आप थोड़े आलसी भी हो सकते है। उचित आहार, नियमित व्यायाम और डॉक्टर के पास आवश्यक दौरे आपके स्वास्थ्य में गिरावट को छोड़ देंगे। अपने स्वास्थ्य को लेकर आनी चाहिए। नए साल में आपके सामने कई अवसर आएंगे। आपको उनपर ध्यान देने की जरूरत है। माह जून तक में आपका स्वास्थ थोड़ा बिगड़ सकता है, विषेषकर मार्च के महीने में इसलिए ध्यान रखें। मानसिक रूप से कुछ परेशानी होगी और किसी बात को लेकर चिंता बनी रहेगी जो मन ही मन आपको परेशान करेगी। ऐसे में किसी अपने से इस बारे में बात करे तो चिंता दूर हो जाएगी। आपको अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। आशावादी मानसिकता रखें और सुनिश्चित करें कि आप किसी ऐसे व्यक्ति से दूर रहें। साथ ही बीमार जातकों के लिए बीमारी से बाहर निकलने का एकमात्र तरीका विशेषज्ञों का अनुसरण करना और अपने आहार में कुछ पौष्टिक चीजों को शामिल करना होगा। इस साल आप अपने शरीर की फिटनेस के बारे में सोच सकते है। इस साल आप खुद को फिट रखने के लिए डाॅक्टरी सलाह के साथ योग और शारीरिक व्यायाम का भी सहारा ले सकते हैं।
शिक्षा
वृष्चिक राषि वालो के लिए वर्ष 2022 में मिश्रित परिणाम प्राप्त होने की संभावना बनती दिखाई दे रही है। छात्रों को इस वर्ष अपनी पढ़ाई को लेकर चिंता बनी रहेगी और परिणाम मनचाहे नही होंगे। यदि आप खेल में अच्छे है तो उसमे अपना करियर बनाने का विचार कर सकते है और उस क्षेत्र में आप प्रयास भी करेंगे लेकिन परिणाम धीरे-धीरे मिलेंगे इसलिये कोशिश नही छोड़े। अगर आप पढ़ाई लिखाई में सामान्य छात्र हैं तो आपको सफलता पाने के लिए अपने गुरुजनों व शिक्षकों की सलाह की जरूरत पड़ सकती है। ऐसे में उनकी मदद उनका सहयोग लेने में बिल्कुल भी संकोच ना करें। वही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को परीक्षा में सफलता मिलेगी उस दौरान आपका परिवार भी आप को प्रोत्साहित करता दिखाई देगा। अपने किसी रिश्तेदार का मार्गदर्शन मिलेगा और उनसे भरपूर सहयोग भी जो उनके बहुत काम आएगा। ऐसे में उसका अनुसरण करेंगे तो आपके लिए उत्तम रहेगा।
प्रेम संबंध
वर्ष 2022 प्रेम के सम्बंध में उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है अर्थात यदि आपके किसी से प्रेम संबंध है तो यह वर्ष आपके लिए इतना अच्छा नही बीतेगा। आपकी अपने जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर अनबन होती रहेगी और रिश्तो में दूरियां बढ़ जाएगी। ऐसे में अपने स्वभाव को नरम रखे और चीजों को समझने का प्रयास करे अन्यथा स्थिति और बद्दतर होगी। यदि आपका विवाह नही हुआ है तो इस वर्ष कुछ अच्छे रिश्ते आएंगे लेकिन आपकी माँ उनसे प्रसन्न नही दिखाई देंगी। ऐसे में किसी भी निर्णय को जल्दबाजी में लेने से बचे अन्यथा बाद में पछताना पड़ेगा। अपने पार्टनर से आपके वैचारिक मतभेद होंगे । आपके क्रोधी व्यवहार एवं चिडचिडेपन से आपके साझेदार एवं पत्नी या सहचर का मन खट्टा हो होगा । आपको अपनी कमियों को देखकर उसे दूर करना होगा।
क्या करे/ क्या न करे –
मंगलवार/ शनिवार हनुमानजी के दर्शन करे तथा मोदक का लड्डू चढावे ।
बजरंग बाण का पाठ करे ।
गुस्सा न करें । अनावश्यक किसी को भला-बुरा न कहें तथा कमजोर पर हाथ न उठावें ।