करियर
वृषभ राशि वालो के लिए वर्ष 2022 में कार्यक्षेत्र में तरक्की और जॉब में परिवर्तन के लिए कठिन परिश्रम करना पडेगा । कार्य बाधा और परेषानियॉं बन सकती है। वर्ष के अधिकांष समय में गुरू लाभेष तथा अष्टमेष होकर राज्य भाव में बैठेगा । यह गुरू आपको शुभफल प्रदान नहीं करेगा। व्यापार/ व्यवसाय में विस्तार करने की सोच रहे हैं तो थोडा सोच-समझकर करें । यदपि पिता के सहयोग से किया गया कार्य या व्यापार में बढोत्तरी होगी , भाग्य साथ देगा तथा बिजनेस में उत्तरोतर तरक्की के योग बनेंगे। आपके दशवें भाव का स्वामी शनि इस साल नौवें भाव में विराजमान रहेगा। अगर आपका खुद का बिजनेस है तो इस दिशा में थोड़ी सावधानी बरतने की आवश्यकता है अन्यथा नुकसान हो सकता है। आपकी आय में वृद्धि हो सकती है। आपको अर्थ प्राप्ति के कुछ नये स्त्रोंतो का पता भी चल सकता है जिसके चलते बिजनेस के विस्तार के लिए कुछ जरूरी कदम उठा सकते हैं। विदेश यात्रा के भी योग बन सकते हैं। बिजनेस और कार्यक्षेत्र की दिशा में थोड़ी सावधानी रखें। कुल मिलाकर कार्यक्षेत्र और बिजनेस के लिहाज से ये साल आपके लिए मध्यम फलदायी रहेगा।
आर्थिक स्थिति
वर्ष 2022 आर्थिक स्थिति के लिहाज से सामान्य कहा जा सकता है । किन्तु उन लोगो के लिए यह उत्तम वर्ष है जो बैंकिग, बीमा, और मार्केट आदि के व्यापार से जुड़े हैं। उनके लिए एक तरह से यह समय गोल्डन पीरियड है। आप इस साल धन की कमी महसूस नहीं करेंगे। आपको केवल इस बात की ध्यान रखना है कि आपके स्त्रोत अच्छे हैं। आपके आय के स्त्रोंत गलत रास्ते के न हो । नवम भाव में बैठा शनि भाग्योदय को भी शनै-षनै ही करवायेगा । भाग्य साथ देगा । आर्थिक दृष्टिकोण से वर्ष के शुरूआत को चुनौतीपूर्ण रहेगी। व्यापारी वर्ग इस समय बड़े निवेश से बचें। कोई नया बिजनेस शुरू करना ठीक नहीं रहेगा, लेकिन अप्रैल मध्य से आर्थिक स्थिति में सुधार के योग हैं। इस दौरान बृहस्पति के शुभ प्रभाव से आपको कुछ राहत जरूर मिलेगी और अचानक से आपको कई स्रोतों से धन प्राप्ति के योग बनेंगे, वहीं धार्मिक कार्यों पर भी आपका धन खर्च होगा जिससे आने वाले समय में आप और उन्नति की ओर अग्रसर होंगे। हालांकि साल के मध्य में आपकी आर्थिक स्थिति लाभकारी सिद्ध होगी। ये लाभ अप्रत्याशित या प्रत्याशित दोनों हो सकते हैं जैसे कहीं फंसा हुआ पैसा एक लंबे अरसे के बाद अचानक से मिल सकता। आर्थिक दृष्टिकोण से यह वर्ष आपके लिए शुभ कहा जा सकता है।
स्वास्थ्य
वृभष राशि वालो के लिए वर्ष 2022 स्वास्थ्य के लिहाज से ठीक दिखाई नहीं दे रहा है। लग्न में बैठा राहू आपको मानसिक परेशानी देता है। आपको फोडा, फुंसी, कटना जलना, छिलना, सीर पर चोंट या घाव के निषान, छोटी-मोटी चोंट, रक्त विकार, रक्त की अल्पता आदि हो सकती है । लंबे समय से किसी बीमारी से ग्रस्त हैं तो डॉक्टर से इस बारे में जरूर सलाह लेनी चाहिए, लेकिन राहु और केतु अप्रैल के शुरूआत में जैसे ही आपकी राशि से अपने को परिवर्तित करेंगे उसके बाद का समय सेहत के दृष्टिकोण से आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको दैनिक व्यवस्था विकसित करने की सलाह दी जाती है, जिसके परिणामस्वरूप आप जो काम नहीं कर थे उसे ठीक करने में सक्षम होंगे। इस साल अपना वजन स्थिर रखना आपके लिए एक बड़ी चुनौती साबित होगी, लेकिन आपको अनुशासित रहकर इस समस्या का भी हल निकालना पड़ेगा। शनि के मकर राषि में गोचर के दौरान अप्रैल महीने में अपने पिता की सेहत का विशेष ध्यान रखें। साल के मध्य में अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है । इस दौरान आपका कोई पुराना रोग आपको परेशानी देगा। हालांकि आपको इस रोग से समय रहते निजात भी मिल जाएगी।
दाम्पत्य जीवन
वृषभ राशि वालो के लिए वर्ष 2022 अपने जीवन साथी के साथ कुछ मन मुटाव के साथ सुरू होता दिखाई दे रहा है अर्थात पति-पत्नी के बीच मतभेद हो सकते हैं। केतु की सप्तम भाव में उपस्थिति तथा राहू की दृष्टि होने से जीवन साथी के साथ सही तालमेल एवं वैचारिक मतभेद होने से गृहस्थ जीवन सुखद दिखाई नहीं दे रहा है । हालाकि माह अ्रप्रेल के बाद बृहस्पति की दृष्टि सभी शंकाओं और भ्रमों को दूर करने में मददगार साबित होगी। आपके परिवार के सदस्यों और करीबी लोगों के प्रति प्रतिबद्धता आपके वैवाहिक जीवन में सहजता और शांति लेकर आएगी। शुक्र आपको अपने साथी के साथ बेहद जरूरी भावनात्मक जुड़ाव प्रदान करेगा। आप इस पूरे वर्ष अपने जीवनसाथी से बहुत अधिक संतुष्ट रहेंगे। और आपको चाहिए की आप अपने जीवन साथी के साथ समय बिताऐं उनसे संवाद करें । अगर आप सिंगल हैं तो आपको शीघ्र ही अपना जीवनसाथी मिल सकता है। कुलमिलाकर देखा जाये तो इस वर्ष वृषभ जातकों के प्रेम जीवन में मजबूती और प्यार संपूर्ण रूप से बना रहने वाला है। अपने जीवन साथी या पार्टनर को हमेषा खुष रखें तथा स्वयं भी खुष रहें ।
शिक्षा
वर्ष राषि के जातकों के लिए वर्ष 2022 षिक्षा के दृष्टिकोण से अच्छा कहा जा सकता है । इस राशि के विद्यार्थियों को इस साल शिक्षा के क्षेत्र में श्रैष्ठ लाभ के लिए विषेष परिश्रम करना पडेगा। हालाकि पिछले वर्ष कोविड-19 के चलते स्कूलों एवं कॉलेजो की पढाई नहीं हो पाई है। किन्तु जो विद्यार्थी पढने के लिए हर समय तैयार रहते हैं उन्हें सफलता के लिए विशेष प्रयास की आवश्यकता नहीं होगी, किन्तु इसका अर्थ यह नहीं है कि वे पढाई में ढिलाई करें, वर्ना लक्ष्य तक पहुंचने में आपको ज्यादा समय लगेगा। जो विद्यार्थी पढने में कमजोर हैं उन्हे अधिक मेहनत की आवश्यकता होगी। विद्यार्थियों के लिए इस वर्ष कई ऐसे मौके आएंगे। जब आप अपने लक्ष्य से भटक जाएंगे बेहतर होगा इस समय आप अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें। मार्च के पश्चात समय आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। किसी विदेशी संस्थान में दाखिला मिल सकता है। उच्च शिक्षा लेने के लिए सोच रहे हैं तो आपका यह सपना इस वर्ष जरूर पूरा हो जाएगा। जंहा तक संतान का सवाल है आपको संतान सुख प्राप्त होगा। संतान के कारक बृहस्पति की दृष्टि पंचम भाव पर होने के परिणाम स्वरूप लंबे समय से जिन्हे संतान प्राप्ति नहीं हो रही थी उन्हे इस वर्ष संतान होने के योग बनेंगे।
पारिवारिक जीवन
वृषभ राशि वालो के लिए वर्ष 2022 पारिवारिक दृष्टिकोण से पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष थोड़ा सुधार होता दिखाई दे रहा है। कोई नयी जगह या नया माहौल आपके क्षितिज को व्यापक बनाने में मददगार साबित होगा। उम्मीद है कि घर में किसी नए मेहमान की एंट्री हो। इस राशि के जातक विभिन्न प्रकार के नए अनुभवों के लिए खुद को तैयार रखें। पारिवारिक कारणों से आपको लंबी दूरी के स्थानों की यात्रा करनी पड़ सकती है। जिसके परिणामस्वरूप, आपके परिवार, या सामुदायिक संबंधों में सुधार देखने को मिलेगा तथा यात्रा आपके लिए लाभदायक रहेगी । वृषभ वार्षिक राशिफल 2022 के अनुसार आपके संचालन का आधार एक नए स्थान पर जा सकता है, और आप संपत्ति के आदान-प्रदान या खरीद और बिक्री के सन्दर्भ में अच्छा कर सकते हैं। माह मार्च-अप्रेल का समय आपके लिए बेहद सुखद एवं आन्नदमय रहेगा। बाहरी सम्बंधों से लाभ होगा ।
प्रेम संबंध
वृषभ राशि वाले के लिए वर्ष 2022 प्रेम संबंधों के लिहाज से सामान्य दिखाई नहीं दे रहा है । इस साल आपके पार्टनर के साथ आपकी वाद विवाद के साथ प्रेम और रोमांच भी दिखाई दे रहा है । बेहतर जीवन के आनन्द को प्राप्त करने के लिए अपने पार्टनर को खुष रखें । अपनी खुषी के साथ-साथ उसकी भी सुने तथा उसके ज्जबातों की कद्र करें । अच्छी बातों की तारीफ करें जिससे आपके पार्टनर से आपका विष्वास बडेगा। अनावष्यक बहस से बचें । आपको आने जीवन साथी का सहयोग मिलेगा, और आपका साथी आपके लिए जीवन में प्रगति के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन साबित होगा, और वे आप में आत्मविश्वास की भावना स्थापित करेंगे। हालाँकि यहाँ आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप अपने साथी के साथ कुछ समय के लिए कोई संघर्ष या असहमति की न लाएं। इस वर्ष वृष राशि वालों के प्रेम जीवन में खुशियां बनी रहेंगी और वर्ष 2022 का मध्य आपके प्रेम जीवन के लिए विशेष रूप से शुभ साबित होगा।
साल 2022 में आने वाली परेशानियों से खुद को बचाने के लिए आप ये उपाय कर सकते हैं –
11 साल की उम्र से छोटी कन्याओं को सफेद मिष्ठान जैसे कि चावल की खीर, मिश्री या बताशे खिलाएं।
प्रसाद खिलाने के बाद उनके पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लें।
नियमित रूप से गाय को चारा खिलाएं।
महिलाओं का अपमान न करें । बुरी नजर से न देखें ।
हनुमानजी की आराधना करें।