मोती – मोती चन्द्रमा का रत्न है । चूंकि चन्द्रमा एक शुभ ग्रह होने से मोती को शुभ रत्न माना गया है । जिन व्यक्तियों का जन्म मेष, कर्क, वृश्चिक, मीन लग्न में हुआ हो अथवा जन्म कुण्डली में चन्द्रमा शुभ भावों का स्वामी हो अथवा शुभ भावों में स्थित हो, उसे मोती पहनने से लाभ होता है । इसके विपरीत यदि चन्द्रमा जन्म कुंडली में छठवें, आठवें , बारवें भाव में स्थित हो अथवा अपनी नीच राशि में स्थित हो, उसे मोती रत्न पहनने से अशुभ फल मिलते हैं ।
मोती धारण करने से लाभ– जिन लोगो को मनोविकार, स्मरण शक्ति, बाई आंख, छाती, फेफडे एवं बुद्धि , डिप्रेशन आदि की शिकायत हो उन्हे मोती धारण करने से लाभ होता है । जो लोग चांदी, पानी, सिंचांई, दुध या दुध से बनी वस्तुओं का व्यापार करते है उन्हे मोती धारण करने से लाभ होता है। जिनको हार्ट ट्रबल रहता हो अथवा जो लोग हमेशा चिन्ताग्रस्त रहते हैं उनको माती धारण करने से राहत मिलती है । जो लोग क्रोध करतें है , उन्हे मोती अवश्य धारण करना चाहिए ।