वक्री बृहस्पति किस-किस राशि को कैसा-कैसा फल करेगा:-
गुरू 20 जून 2021 से कुंभ राशि में वक्री होकर भ्रमण करना प्रारम्भ कर दिया है । गुरू का कुंभ राशि में व्रकी गोचर दिनांक 14 सितंबर 2021 तक रहेगा । पश्चात गुरू पुनः मार्गी हो जाऐंगे । गुरू सभी ग्रहों में शुभ ग्रह माना गया है । देवगुरू बृहस्पति का व्रकी होना महत्वपूर्ण माना जाता है । क्यों कि यह मनुष्य के ज्ञान, बुद्धि एवं उसके सही-गलत निर्णय लेने में अहम भूमिका बृहस्पति की होती है । मनुष्य के एक गलत निर्णय से उसे कितनी बडी किमत चुकानी पड सकती है । वक्री ग्रह की चाल धीमी हो जाती है तथा उसका बल बड जाता है । जिसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है। 20 जून से गुरु कुंभ राशि में वक्री हो गये हैं जिसे गुरु की उल्टी चाल शुरू होना भी कहते हैं और 14 सितंबर तक गुरु इसी स्थिति में रहेंगे। जानिए इस ग्रह के वक्री होने का किन राशियों पर शुभ एवं किन राशियों पर अशुभ प्रभाव पड़ रहा है।
गुरु वक्री का राशिफल एवं उपाय :-
मेष राशि
मेष राशि वालो के लिए भाग्य की शक्ति से धन लाभ होता दिखाई दे रहा है । परन्तु इसमें कुछ कमी बनी रहेगी । अतः धन के मामले में सतर्क रहें. अचानक हानि हो सकती है. निवेश सोच समझ कर करें. शिक्षा में सफलता के लिए परिश्रम करें । पुरूषार्थ में कमी एवं पति-पत्नी के बीच वैचारिक मतभेद हो सकते हैं । गृहस्थ सुख कुछ कठिनाईयों के साथ प्राप्त होगा ।
उपाय:- कफन दान करे । साधु, संतो की सेवा करे । किसी भी मृतक के शरीर पर शाल औढाये तथा अर्थी को कंधा दे । ईश्वर मे पूर्ण आस्था रखे । धर्म का पालन करे।
वृष राशि
पिता, राज्य के पक्ष से कुछ हानि होती प्राप्त होती है । लाभ के लिए परिश्रम अधिक करना पड़ सकता है. धैर्य बनाए रखें. वरिष्ठ और गुरु जनों का सम्मान करें. मन में नकारात्मक विचारों का न आने दें। धन एवं कुटुम्ब सुख सामान्य रहेगा । यदि भूमि, सम्बंधी कोई सौदा हो तो उसे टाले, माता का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । शत्रु प्रबल होंगे । मामा को कष्ट हो सकता है ।
उपाय:- बहते पानी मे तांबे का सिक्का डाले । नाक साफ रखे । सिर ढंक कर रखे ।
मिथुन राशि
यश, मान सम्मान की प्राप्ति होगी । स्वास्थ्य सामान्य रहेगा । भाग्य तथा धर्म का पालन होगा । गृहस्थ सुख में कमी परिलक्षित होगी । पिता से वैचारिक मतभेद या सुख में कमी रह सकती है । राज्य पक्ष का लाभ सामान्य रहेगा । संतान तथा शिक्षा में बाधाओं का समान करना पड़ सकता है । व्यसन से बचें । गलत संगत से दूर रहे हैं. माता पिता की सेवा करें. धन के मामले में सावधानी बरतें ।
उपाय:- सदैव मंदिर जाकर ईष्वर के दर्शन करे तथा अपनी गलतियों के लिये क्षमा मांगे । ”
कर्क राशि
स्वास्थ्य को लेकर चिंता हो सकती है । सेहत का ध्यान रखें तथा इम्यूनिटि बढाने के लिए ताजे फलो का सेवन करें । योग तथा प्राणायाम करें । कुटुम्ब से मधुर सम्बंध बनाकर रखें लाभ होगा । खर्च की अधिकता से परेशानी हो सकती है । बाहरी सम्बंधों से लाभ में कमी रहेगी । माता सुख में कमी परिलक्षित होगा । जन्म भूमि से दूर जाना पड सकता है ।
उपाय:- शमशान मे पीपल का पेड लगाये । हल्दी की गांठ 8 दिन तक मंदिर मे भेंट करे । साधु को दान दे ।
सिंह राशि
पारिवारिक जीवन में परेशानी क सामन करनाा पड सकता है । पति-पत्नी के बीच वैचारिक मतभेद हो सकते है । गृहस्थ सुख में कमी रहेगी । विवादों से बचे । लाभ तथा मित्रों के सुख में कमी रहेगी । पुरूषार्थ एवं पराक्रम में कमी रहेगी । नौकर-चाकरों से विवाद हो सकता है । धन के निवेश में जल्दबाजी न करें । व्यापार-व्यवसाय में हानि हो सकती है ।
उपाय:- शिवजी की पूजा अर्चना करे । धन के लिए 7 रत्न लाल कपडे मे बांधकर रखे ।
कन्या राशि
शत्रु पक्ष से परेशानी हो सकती है । विनम्रता से कार्य में सफलता मिल सकती है। माता, भूमि, एवं मकानादि के सुख्-सम्बंध में कमजोरी तथा कठिनाइंयाॅ बनी रहती है । व्यापार-व्यवसाय एवं करियर में अच्छे समाचार की प्राप्ति हो सकती है. परिश्रम करते रहें । वाणी पर नियंत्रण आवश्यक है । यात्रा लाभदायक रहेगी । खर्च की अधिकता रहेगी । बाहरी सम्बंधों से लाभ होगा।
उपाय:- कुत्ता पाले । पीपल मे पानी डाले । चने की दाल 6 दिन तक मंदिर मे दे ।
तुला राशि
संतान को लेकर परेशानी हो सकती है । संतान के स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही नहीं करें। शिक्षा के क्षेत्र में कमजोरी रहेगी । भाई-बहनों से वैचारिक मतभेद रहेंगे । धन के लेन-देन में सावधानी रखे । भाग्य साथ देगा । यश, मान जय की प्राप्ति होगी । प्यार एवं सम्बंधों में दरार आ सकती है धन का निवेश सोच समझ कर करें । शारीरिक पीडा हो सकती है । तुला राशि वालों के लिए 14 सितम्बर तक सावधानी आवश्यक है । किसी भी प्रकार के जोखिम वाले कार्य नहीं करें ।
उपाय:- गणेशजी की पूजा-आराधना,उपासना, अथर्वशिर्ष का पाठ करे । कुत्ता पाले ।
वृश्चिक राशि
माता सुख में कमी या माता से वैमनस्य रहेगा तथा भूमि एवं मकन का सुख प्राप्त होगा । धन से जुड़ मामलों में सावधानी बरतने की जरूरत है. लाभ प्राप्ति का भी योग बना हुआ है, लेकिन अतिउत्साह की स्थिति से बचें. अहंकार से दूर रहें. स्वभाव में विनम्रता अपनाएं । पैतृक सम्पत्ति का लाभ हो सकता है । वसियत या बिमा से लाभ होगा । पिता, राज्य, व्यवसाय में यथेष्ठ सफलता मिलेगी। यष, जय, कीर्ति आदि की प्राप्ति होगी । रूके काम पूर्ण होंगे ।
उपाय:- किसी भी मंदिर या धर्म स्थल पर जाकर या बाहर से ही ईश्वर के दर्शन अवश्य करे ।
धनु राशि
पराक्रम एवं पुरूषार्थ होगा । भाई-बहनों का सुख मिलेगा । माता, भूमि तथा भवन का सामान्य लाभ होगा । धर्म क पालन होगा । भाग्य खूब साथ देगा । गृहस्थ सुख का लाभ मिलेगाा । पति-पत्नी में मधुर सम्बंध बनेंगे । लम्बे समय में चल रहे विवादों का अंत होगा । लाभ तथा आमदनी में कुछ कमी रह सकती है । मित्रों से वैचारिक मतभेद हे सकते है ।
उपाय:- दुर्गा पूजा करे । दुर्गा चालीसा का पाठ, सप्तशती का पाठ करे । कन्याओं का पूजन करे ।
मकर राशि
धन संचय में कमी रहेगी । कुटुम्ब से वैचारिक मतभेद हो सकते है । धन के मामले में विशेष ध्यान देने की जरूरत है । बाहरी सम्बंधों से लाभ होगाा । खर्च की अधिकता रहेगी । खर्च पर कंट्रोल आवश्यक है । वाहन सावधानी पूर्वक चलावे । छोटी-मोटी चोंट, मोंच हो सकती है । स्वास्थ्य का ध्यान रखें । गैस, कब्जीयत, पेट के कोई रोग हो सकते है ।
उपाय:- चने की दाल पीले कपडे मे बांधकर मंदिर मे दे । सांप को दूध पिलायें । घर आये मेहमानों की सेवा करे । भलाई के कार्य करे ।
कुंभ राशि
कुभ राशि में ही गुरु वक्री हो रहे हैं । शारीरिक सौन्दर्यता, शक्ति, प्रभाव एवं सम्मान की प्राप्ति होगी । धन तथा कुटुम्ब सुख मिलेगा । रूका तथा अटका हुआ धन मिलने के योग बनेंगे । विद्या, बुद्धि तथा संतान का श्रैष्ठ सुख प्राप्त होगा । नौकरी, व्यपार व्यवसाय में उन्नति होगी । गृहस्थ सुख अच्छा रहेगा । भाग्य का साथ मिलेगा। धर्म का यथेष्ठ पालन करोगे । कोर्ट कचहरी हो सकती है । सावधानी रखे । परिवार के किसी सदस्य में किसी प्रकर का अनुबंध नहीं करें ।
उपाय:- गले मे सोना धारण करे । केशर का तिलक करे । तेल बहाये ।
मीन राशि
यात्रा अधिक हो सकती है । खर्च की अधिकता से परेशानी रहेगी । बाहरी सम्बंधों से लाभ में कमी से मन खिन्न रहेगा । शारीरिक सौन्दयर्ता, स्वास्थ्य एवं प्रभाव में कमी रहेगी । पिता से वैमनस्य हो सकता है । राज्य पक्ष के लाभ में कमी रहेगी । शत्रु पक्ष पर अपना प्रभाव कायम करने में सफल होंगे । मामा तथा ननीहाल पक्ष का लाभ सामान्य रहेगा । शिक्षा से जुड़े मामलों में अच्छे समाचार मिल सकते है. अधूरे कार्य को पूरा करने में सफलता प्राप्त करेंगे । गुरूजनो का सम्मान करें ।
उपाय:- पीपल मे पानी सींचे । गुरू, साधु, ब्राहमणों, पिता की सेवा करे । गले मे सोना पहने । नाक साफ रखे । कोई भी कार्य प्रारम्भ करने से पूर्व नाक साफ करे । केसर का तिलक करे, सिर पर शिखा रखे । सिर ढंक कर रखे ।