astrosantoshji

क्या है खास हरियाली अमावस्या पर

क्या करें आज के दिन विशेष उपाय –

विशेष उपाय छवि

आज दिनांक 24.07.2025 श्रावण मास की हरियाली अमावस्या है। आज के दिन का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है क्योंकि अंक ज्योतिष में मूलांक ८ को शनि का अंक माना गया है। अतः आज के दिन पितरों के निमित्त दान करना, श्राद्ध करना उत्तम माना गया है।

जिन जातकों को शनि की साढ़े साती अथवा ढैय्या चल रही है, वे जातक छायाँ दान करें। जिनकी कुंडली में पितृ दोष है, वे जातक यदि श्राद्ध करते हैं तो उनकी हर परेशानी, विघ्न, बाधा दूर होकर जीवन में तरक्की का मार्ग प्रशस्त होगा।

जिन जातकों का जन्म ८, १७, २६ तारीख को हुआ है, उन्हें आज के दिन काला कपड़ा, काले तिल, सरसों का तेल, उड़द का दान किसी जोशी को यथाशक्ति दक्षिणा के साथ अवश्य करना चाहिए, जिससे शनि देव की कृपा उन पर बनी रहे।

हरियाली अमावस्या पूजा

शास्त्रों में हरियाली अमावस्या के दिन महादेव की विशेष पूजा-अर्चना का महत्व बताया गया है। इस दिन विशेष समय में की गई भोले बाबा की पूजा मनुष्य के समस्त मनोरथ सिद्ध करने वाली होती है।

श्रावण अमावस्या के दिन शिव भगवान की पूजा करने से कुंडली में बने पितृ दोष, कालसर्प दोष और विष योग का शमन होता है। घर में सुख, शांति और समृद्धि आती है। जिन जातकों को गृहस्थ जीवन में परेशानी हो रही हो, उन्हें आज के दिन रुद्राभिषेक अवश्य करवाना चाहिए।

इस दिन कई लोग उपवास भी रखते हैं। सुबह स्नान आदि के बाद व्रत का संकल्प लिया जाता है और शाम को भोजन ग्रहण कर व्रत तोड़ा जाता है।