पन्ना- पन्ना बुध ग्रह का रत्न है । जिन व्यक्तियों का जन्म मिथुन, कन्या, तुला, सिंह, वृषभ, धनु, मकर, कुंभ तथा मीन लग्न में हुआ हो अथवा जन्म कुंडली में बुध शुभ भावों का स्वामी हो अथवा शुभ भावों में स्थित हो उसे पन्ना पहनने से लाभ होता है । इसके विपरीत यदि तुला, कुंभ एवं मीन लग्न हो और बुध जन्म कुंडली में छठवें भाव में बैठा हो अथवा कोई भी लग्न हो और बुध आठवें भाव में स्थित हो अथवा अपनी नीच राशि में स्थित हो, उसे पन्ना पहनने से हानि हो सकती हैं ।
पन्ना धारण करने से लाभ- पन्ना बुध ग्रह का रत्न माना गया है । पन्ना धारण करना हर प्रकार के व्यापारियों, लेखाकारों, अध्यापकों, उपदेषकों, अभिनेताओं, नेताओ, कवियों गायकों, चित्रकारों के लिए लाभदायक है। पन्ना धारण करने से जातक की वाक्षक्ति और बातचित करने की क्षमता में बढोत्तरी होती है । जिन लोगो को वाणी दोष, चमडी के रोग, बुद्धि भ्रम होता हो उन्हे पन्ना धारण करने से लाभ होता है । जो जातक कामर्स, बैंकिंग, चार्टर अकाउंट आदि से संबंधित क्षेत्र में जाना चाहते हैं उन्हे पन्ना अवश्य धारण करना चाहिए ।
