मूंगा- मूंगा मंगल का रत्न है । जिन व्यक्तियों का जन्म मेष, कर्क, सिंह, वृश्चिक, धनु लग्न में हुआ हो अथवा जन्म कुंडली में मंगल शुभ भावों का स्वामी हो अथवा शुभ भावों में स्थित हो उसे मूंगा पहनने से लाभ होता है । इसके विपरीत यदि मंगल जन्म कुंडली में छठवें, आठवें और बारवें भाव में स्थित हो अथवा अपनी नीच राशि में स्थित हो, उसे मूंगा पहनने से अशुभ फल मिलते हैं ।
मूंगा धारण करने से लाभ- ज्योंतिष शास्त्र में मंगल को सेनापति माना गया है । यह शक्ति और साहस का प्रतिक है । जो लोग कमजोर हो, सुस्त हों, उसमे अद्भुत शक्ति आ जाती है । कई विद्धान मंगल दोष निवारणार्थ भी मूंगा धारण करने की सलाह देते हैं । मूंगा कारोबार बढाने में मदद करता है । जो लोग मिलिट्री अथवा पुलिस विभाग में जाना चाहतें हैं उन्हे मूंगा धारण करने से उक्त विभाग में जाने के मार्ग प्रशस्थ होते हैं और लोग मिलिट्री अथवा पुलिस विभाग में कार्यरत है उन्हें पदोन्नति मिलती है । शत्रु पक्ष पर विजय, मुकद्दमे में जीत, मकान, जमीन आदि में लाभ के लिए मूंगा धारण किया जा सकता है ।
