अंक ज्योतिष अपने आप में एक पुरातन, सर्वाधिक प्राचीन और सर्वाधिक नवीन एवं पूर्ण विकसित विज्ञान है । इसका मूल आधार व्यक्ति की जन्म तारीख होती है । भारतीय ज्योतिष में कई पद्धतियाॅं प्रचलित है । अंक ज्योतिष मूलतः भारतीय धरातल पर उत्पन्न हुआ है । परन्तु यह फला-फुला विदेशों मे है और इसका प्रचार-प्रसार सबसे अधिक वहीं हुआ है । अंक ज्योतिष का मूल आधार जन्म तारीख ही रही है । सरल शब्दों में अक ज्योतिष अंको की मदद से व्यक्ति के सम्पूर्ण जीवन का फलादेष कर उसका समाधान करता है। इस अध्ययन की मदद से अंकशास्त्री किसी व्यक्ति के जीवन पथ, व्यक्तित्व, संबंध आदि को प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि एक से नौ अंको में विशेष विद्युत प्रवाह होता है और इनका जब भी उपयोग किया जाता है, तब एक विशेष प्रकार की चुम्बकीय शक्ति पैदा होती है जो आसपास के वातावरण को भी चुम्बकीय बना देता है । न्यूमेरोलॉजिस्ट निश्चित रूप से आपके जन्म का समय, तारीख, दिन, जन्म स्थान आदि पूछेंगे ताकि वह आपके व्यक्तित्व लक्षणों, भाग्य, भाग्य और आपके जीवन से जुड़े कई अन्य कारकों का पता लगा सके।
अंक एवं न्यूमेरोलाॅजी
