astrosantoshji

माणिक्य-रत्न

माणिक्य- माणिक्य रत्न सूर्य ग्रह का रत्न है । अतः जिस व्यक्ति का जन्म मेष, सिंह तथा धनु लग्न में हुआ हो अथवा जन्म कुण्डली में सूर्य शुभ भावों का स्वामी हो अथवा शुभ भावों में स्थित हो, उसे माणिक्य पहनने से लाभ होता है । इसके विपरीत यदि सूर्य आठवें, बारवें भाव में स्थित हो अथवा अपनी नीच रािश में स्थित हो उसे माणिक्य रत्न पहनने से अशुभ फल मिलते हैं ।

माणिक्य धारण करने से लाभ- माणिक्य धारण करने से शत्रुओं का नाश होता है तथा भाग्योंदय होता है । चूंकि सूर्य ग्रहो में राजा है तथा माणिक्य पहने से राज्य पक्ष से अनुकूलता आती है । नौकरी करने वालों को पदोन्नति के योग बनते हैं । अधिकारी एवं मंत्री वर्ग उसके अनुकूल होते है । सरकारी वर्ग से सहयोग मिलता है मान.सम्मान में बढौतरी होती है । समाज में उच्च और प्रतिष्ठित सम्मान मिलता   है । राजनीति से जुडे लोग लाभ प्राप्त करते हैं ।